गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्टर की तोड़ी कमर, इतने लाख की संपति की जब्त

DN Bureau

यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने आरोपी गैंगस्टर के खिलाफ बड़ा एक्शन किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आरोपी के अचल सम्पति सील करती पुलिस
आरोपी के अचल सम्पति सील करती पुलिस


गोरखपुर: जनपद की पुलिस ने संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गैंगस्टर की 14 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह संपत्ति गैंगस्टर ने लूटपाट और हत्या जैसे अपराधों से अर्जित की थी।

यह भी पढ़ें | Big Disclosure In Azamgarh: गैंगस्टर कर रहा था होमगार्ड की नौकरी, 35 साल तक पुलिस को दिया चकमा, जानिए पूरा मामला

जानकारी के अ्नुसार  विश्वास तिवारी उर्फ सन्नी तिवारी नामक इस आरोपी पर हत्या, लूटपाट और हथियार रखने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं। उसके खिलाफ कुशीनगर और गोरखपुर के विभिन्न थानों में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं।

गोरखपुर के जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के घर और उसके अंदर मौजूद सभी सामान को जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्ति में एक मकान और उसमें रखे फर्नीचर, पंखे, कुर्सी आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | UPSC Recruitment: CBI में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर निकली भर्ती

बता दें कि गोरखपुर पुलिस लगातार संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से अन्य अपराधियों में भी खौफ पैदा होगा।

इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार डा0 भागीरथी सिंह, थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम आनंद सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
 










संबंधित समाचार