Ghazipur Double Murder: गाजीपुर डबल मर्डर के 2 आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार को दोहरे हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2025, 1:04 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के चिलौनाकला रामपुर मंदिर के पास दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती किया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नामजद आरोपियों और पुलिस के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई। 

पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी 

गौरतबल है कि दोनों आरोपियों ने शुक्रवार को चिलौनाकला रामपुर निवासी अनुराग सिंह (21)  और उसके साथी अमन चौहान (19) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। 

एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि डबल मर्डर में शामिल आरोपी रामपुर क्रासिंग की तरफ से आ रहे हैं। 

पुलिस ने रामपुर क्रासिंग पर चेकिंग शुरु की। इस बीच अनौनी की तरफ से मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने मोटरसाइकिल पुलिस फोर्स के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करते हुए सैदपुर की तरफ भागने लगे। 

पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया। ग्राम पटना के पास खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम को निशाना बनाकर देशी तमंचे से दो राउंड फायर किया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं, जो दोनों बदमाशों के बाएं पैर में गोली लगी। प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सैदपुर भेजा गया। जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा का उठाकर मोटरसाइकिल सहित मौके से भाग गया। 

एएसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ के दौरान घायल बदमाशों ने अपना नाम अंकित सोनकर (23) निवासी उचौरी थाना खानपुर और मेराज (22) निवासी उचौरी थाना खानपुर बताया।  

दोनों बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने स्वीकार किया कि उचौरी में डबल मर्डर उन्हीं लोगों ने किया था। पकड़े जाने के डर से वे फायरिंग करते हुए भाग रहे थे।