भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने के लिए तैयार रहें : सोनोवाल

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आयुर्वेद पद्धति से इलाज करने वाले युवा डॉक्टरों से कहा कि वे स्वयं को भारत की पांरपरिक चिकित्सा पद्धति को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने, भारत को नयी ऊंचाई पर ले जाने और मानवता की सेवा के लिए तैयार रहें।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल


नयी दिल्ली:केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आयुर्वेद पद्धति से इलाज करने वाले युवा डॉक्टरों से कहा कि वे स्वयं को भारत की पांरपरिक चिकित्सा पद्धति को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने, भारत को नयी ऊंचाई पर ले जाने और मानवता की सेवा के लिए तैयार रहें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोनोवाल ने राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के 26वें दीक्षांत समारोह और मौजूदा जीवनशैली में ‘तृण धान्य’ (मोटे अनाज) के इस्तेमाल विषय पर आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें | हैदराबाद टेस्ट : बांग्लादेश ने गंवाए 6 विकेट

उन्होंने इस विषय पर भी चर्चा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितनी प्रतिबद्धता से आयुर्वेद में भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कोशिश की वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना की है।

यह भी पढ़ें | एक साथ अंतरिक्ष में 104 उपग्रह भेजकर इसरो ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

सोनोवाल ने कहा, ‘‘भारत अब पूरे स्वास्थ्य क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने की स्थिति में है, क्योंकि आयुष के पास संसाधन, अवसर और ऐसा करने की क्षमता है। वह स्नातक की उपाधि प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से अपील करते हैं कि वे वहीं प्रतिबद्धता दिखाएं, जो भारत को नयी ऊंचाई पर ले जाए।’’

 










संबंधित समाचार