दानिश कनेरिया विवाद को लेकर भड़के गौतम गंभीर, पाकिस्तान को लेकर कह दी ये बड़ी बात
पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के को लेकर पाकिस्तान के बारे में कहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के इस बयान ने पाकिस्तान का असली चेहरा दिखा दिया है कि हिंदू होने के कारण उन्हें साथी खिलाड़ियों का बुरा बर्ताव झेलना पड़ा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के ऑलराउंडर को इंग्लैंड ने दिया बड़ा झटका, गेंदबाजी पर लगा प्रतिबंध
गंभीर ने कहा की भारत में मोहम्मद अजहरूद्दीन जैसे कप्तान हुए हैं जो लंबे समय तक कप्तान रहे । यह उस देश में हो रहा है जिसके कप्तान इमरान खान खुद क्रिकेटर रहे हैं। कनेरिया ने अपने देश के लिए इतने टेस्ट खेले हैं । इसके बावजूद उसे यह सब झेलना पड़ा तो यह शर्मनाक है।
यह भी पढ़ें |
Sports: गंभीर के गांगुली और धोनी के बीच तुलना से असहमत दिखे आकाश चोपड़ा, कहा..
Gautam Gambhir, BJP on Pakistani cricketer Danish Kaneria: This is the actual face of Pakistan, on the other side we have got people like Mohammad Azharuddin captaining India for such a long time, despite being a minority. pic.twitter.com/OPPWlMERTD
— ANI (@ANI) December 27, 2019
यह भी पढ़ेंः इस दशक के किंग बने विराट कोहली, अब भी नंबर 1 पर हैं कायम
यह भी पढ़ें |
Sports: महेंद्र सिंह धोनी को मिली सफलता के पीछे गौतम गंभीर ने इस तेज गेंदबाज का बताया हाथ
उन्होनें कहा की भारत ने मोहम्मद कैफ, इरफान पठान , मुनाफ पटेल को इतना सम्मान दिया है। पटेल मेरा करीबी दोस्त है। हम एक टीम के रूप में खेलते थे ताकि देश को गौरवान्वित कर सकें। पाकिस्तान से आ रही खबरें दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है तो यह कल्पना ही की जा सकती है कि हिंदू, सिख और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ वहां क्या होता होगा।