गौतमबुद्ध नगर: ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बच्चा सहित दो लोगों की मौत

गौतमबुद्ध नगर जिले में बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों में टक्कर मार दी। इस घटना में नौ साल के बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Updated : 31 July 2023, 9:39 PM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों में टक्कर मार दी। इस घटना में नौ साल के बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार अपराह्न दिनेश शर्मा (36 वर्ष) बेटे रुद्र और पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे तभी धूम मानिकपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि ट्रक ने एक अन्य मोटरसाइकिल में भी टक्कर मारी और हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन से उतर कर फरार हो गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने दिनेश शर्मा और उनके बेटे रूद्र को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया हादसे में शर्मा की पत्नी और एक अन्य बाइक सवार घायल है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

 

Published : 
  • 31 July 2023, 9:39 PM IST

Related News

No related posts found.