Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर राजन की गोलियों से भूनकर हत्या, बंबीहा गैंग ने शव को लगाया ठिकाने

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास शूटर राजन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 January 2024, 7:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। लॉरेंस के खास शूटर राजन की हरियाणा में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है बंबीहा गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बंबीहा गैंग राजन की हत्या के बाद उसके शव को जलाकर हरियाणा के यमुनानगर में ठिकाने लगाया है। बंबीहा गैंग ने बदले की भावना से इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। हरियाणा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के ‘इंडिया’ गठबंधन निकलने पर केजरीवाल का बड़ा बयान

मारा गया राजन हरियाणा के कुरुक्षेत्र का रहने वाला था। वह लॉरेंस बिश्नोई का खास शूटर माना जाता था। बंबीहा गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में राजन की हत्या की जिम्मेदारी ली।

यह भी पढ़ें: एलएनजेपी अस्पताल के तकनीशियन हड़ताल पर, जानिये ये बड़ी वजह

अभी तक की जानकारी के मुताबिक आतंकी गैंगस्टर अर्श डल्ला के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 29 January 2024, 7:26 PM IST

Advertisement
Advertisement