DN Exclusives: UP के लाल का बड़ा कमाल, महराजगंज के 16 वर्षीय युवक ने बनाया हेलीकॉप्टर, हौसलों से उड़ान की तैयारी
प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती। यही बात उत्तर प्रदेश के महराजंगज जनपद के 16 साल के युवक राजन पर भी सटीक बैठती है, जो एक मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि से होने के बावजूद भी हौसलों के दम पर ऊंची उड़ान भरने की तैयारियों में जुटा है। घर और आसपास से ही कबाड़ व अन्य सामान जुटाकर हेलीकॉप्टर बना रहे राजन और उसके प्रोजेक्ट के बारे में जानिये डाइनामाइट न्यूज की इस स्पेशल रिपोर्ट में