

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर के तकनीशियन के रूप में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का एक समूह सोमवार को हड़ताल पर चला गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर के तकनीशियन के रूप में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का एक समूह सोमवार को कथित तौर पर बकाया वेतन को लेकर हड़ताल पर चला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा वाला यह अस्पताल दिल्ली सरकार के अधीन आता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे लंबित वेतन के मुद्दे को लेकर विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं।
अधिकारी ने जानकारी दी कि विरोध प्रर्दशन के कारण मरीजों की सर्जरी नहीं रोकी गई है।
No related posts found.