Gangrape in UP: हमीरपुर मेला देखकर लौट रही किशोरी के साथ गैंगरेप, रिपोर्ट दर्ज

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले ललपुरा क्षेत्र में मेला देख कर लौट रही किशोरी के साथ गैंगरेप करने वाले दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2024, 12:43 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले ललपुरा क्षेत्र में मेला देख कर लौट रही किशोरी के साथ गैंगरेप करने वाले दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को चौदह वर्षीय एक किशोरी बगल के गांव से मेला देख कर घर लौट रही थी तभी रास्ते में दो युवक मिल गये।

यह भी पढ़ें: कानपुर जुड़े पेपर लीक के तार, UP STF का शिक्षा माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किशोरी को बातों में उलझा कर यमुना नदी के किनारे ले गये जहां पर दोनों ने बारी बारी से रेप किया। जब शाम तक किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी खोजबीन जुट गये मगर कोई सुराग नही मिला। रविवार को तड़के चारबजे किशोरी जब घर पहुंची तो उसने सारी दास्तान सुनायी।

सीओ राजेश कमल ने बताया कि दोनो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी गयी है। गिरफ्तारी के लिये टीमें गठित कर दी गयीं हैं।