

महराजगंज जनपद के घुघली के बैकुंठी धाम पर गंगा दशहरा के महापर्व पर गंगा आरती का आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुरैना (महराजगंज): घुघली के छोटी गंडक नदी के बैकुंठी धाम घाट पर गंगा दशहरा के पर्व पर दीप दान एवं गंगा आरती का विशाल आयोजन किया गया जिसमे श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बैकुंठी धाम के महंत अयोध्या दास ने बताया की गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि को मनाया जाता है। पूरे देश में गंगा दशहरा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
इस दिन उन शहरों में विशेष उत्सव मनाया जाता है जहां से होकर गंगा नदी बहती है। इनमें काशी और हरिद्वार सबसे खास माने जाते हैं। गंगा दशहरे को लेकर यह मान्यता है कि इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इसी उपलक्ष्य में गंगा दशहरा मनाया जाता है।
पूर्व सभासद दामोदर जायसवाल ने कहा की आज के इस दिन दान पुण्य करने का विशेष महत्व शास्त्रों में माना गया है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दान पुण्य और धार्मिक आयोजन करने से धन की प्राप्ति होती है और मोक्ष का मार्ग खुलता है।
पंडित मिथिलेश उर्फ सिद्धि बाबा ने बताया कि गंगा दशहरा का विशेष महत्व है। आज के दिन गंगा में स्नान करना एवं पूजा-अर्चन के साथ दीप दान करने से सभी पाप धुल जाते है।
इस दौरान नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, संजय गौड़, पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश रूंगटा, आदित्य पांडेय, नरेन्द्र, पप्पू गुप्त, बबलू, मनीष, सुनील दूबे, दिवाकर चौधरी, गौतम, सुनील तिवारी, राजू जायसवाल सहित तमाम श्रद्धालु व सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस मौजूद रही।