Fatehpur News: ओमघाट में गंगा आरती में लिया गया ये खास संकल्प

फतेहपुर में गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे द्वारा माघी पूर्णिमा पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया। एक मौके पर एक खास संकल्प भी लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2025, 12:03 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे द्वारा  माघी पूर्णिमा पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती में मुख्य यजमान के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव नयन गिरी मौजूद रहे। इस मौके पर गंगा घाट की सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया।

गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल द्वारा आयोजित गंगा आरती में भक्तों ने दीपदान किया। गंगा आरती में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव नयन गिरी  ने कहा कि  गंगा नदी  को गंदा न करें। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर अविरल गंगा निर्मल गंगा का संकल्प लेना होगा।

आचार्य अखिलेश तिवारी ने गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।

इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार, गायत्री परिवार के रामस्वरूप गुप्ता, नमामि गंगे के दिनेश शर्मा, टी.एन.दीक्षित एडवोकेट, एस.पी.दीक्षित, गायत्री परिवार की आशा त्रिपाठी, सुनीता गुप्ता, लक्ष्मी सिंह, नीरू श्रीवास्तव, निरंजना श्रीवास्तव मधु सिंह, अर्चना, वंदना गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, उर्मिला पांडे, शिव देवी साहू, वीरेंद्र साहू, आशीष अग्रहरी, मनोज कुमार, सुरेन्द पाठक गोविंद कुमार, ओम गुप्ता अनुज गुप्ता  मौजूद रहे।