Uttarakhand News: हरिद्वार में गौ-तस्करों और पुलिस के बीच गैंगवार, एक गिरफ्तार

हरिद्वार से गौ तस्करों का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर मासूम जानवरों को बड़े ही शातिर तरीके से गायब किया जा रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 March 2025, 12:08 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में रविवार आधी रात को पुलिस और गौ-तस्करों के बीच गैंगवार हो गई। पुलिस की गोली से नकुड़ निवासी नाबालिग अपराधी घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि तीन बदमाश कार में गाय चोरी कर नवोदय नगर से भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उनका पीछा किया। इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया और हथियार कब्जे में ले लिया गया, जबकि दो अन्य बदमाश कार से चोरी का माल लूट ले गए।

चोरी की कार बरामद

गिरफ्तार दिव्यांग प्रदीप ने पूछताछ में बताया कि वे हरिद्वार से गाय चोरी कर राजपथ ले गए थे और वहां डकैती डाल रहे थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और चोरी की कार बरामद कर ली है। पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है। सिडकुल थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच जारी है और जल्द ही बाकी चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published : 
  • 27 March 2025, 12:08 PM IST

Advertisement
Advertisement