फतेहपुर में भी बड़ी धूमधाम से हुआ गणेश चतुर्थी का शुभारंभ

यूपी के फतेहपुर में भी गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ बड़ी धूमधाम हो गया है, जो 10 दिनों तक चलेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2024, 8:48 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में भी शनिवार को मंगलमूर्ति ( Mangalmurti) की स्थापना के साथ ही गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav) का शुभारंभ हो गया। इस खास मौके पर दर्शन व आशीष पाने के लिए भक्तों (Devotees) की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर पंचायत स्थित बढ़इन मोहल्ला में अखिलेश गुप्ता व काशी प्रसाद गुप्ता ने विघ्न विनाशक की स्थापना कर गणेश महिमा का गुणगान किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संरक्षक संतोष गुप्ता व विनोद गुप्ता (तम्बाकू वाले) ने कहा कि दस दिन भगवान गजानन के दरबार में शाम होते ही भक्ति कार्यक्रम का आयोजन, और प्रत्येक दिन प्रसाद और अंतिम दिन भंडारा का आयोजन किया जाता है।

जयकारों से वातावरण गूंज उठा
जानकारी के अनुसार कष्ट विनायक के दरबार में शाम होते ही पांडाल रंग बिरंगी रोशनी से नहा उठे। आधुनिकतम लाइटिंग व विभिन्न प्रकार के फूलों से सजे गणपति के दरबार महक उठे। दरबार पर भजन व गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने भजन गाया- पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो.., जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा, गजानन महाराज पधारो दर्शन की तैयारी है... भजन कीर्तन सुनकर श्रद्धालु भक्तिभाव से ओतप्रोत हो गए।

ये भक्त रहे मौजूद
इस मौके पर कमेटी सदस्य राहुल गुप्ता, गोलू गुप्ता, मोनू गुप्ता, बउवा शुक्ला, अभिषेक गुप्ता, कुमार गौरव आर्य, लक्ष्मी चंद्र आर्य, सभासद गुड्डी गुप्ता, सभासद आशीष अग्रहरि सहित नगर पंचायत वासी मौजूद रहे।