

यूपी के गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गाजीपुर: जिले में बीते दिन सोमवार को 19/20 अगस्त की रात में हुई दो आरपीएफ के आरक्षियों जावेद खान (Javed Khan) और प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) के हत्या के सनसनीखेज अपराध में वांछित चल रहे अभ्युक्तगणों की यूपी एसटीएफ की नोएडा (Noida) यूनिट और गाजीपुर पुलिस की टीम से थाना दिलदार नगर क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। इसमें एक एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक लाख का इनाम घोषित
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मृतक बदमाश की पहचान मोहम्मद ज़ाहिद पुत्र मुश्तफ़ा निवासी मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार, फुलवारी शरीफ, बिहार के रूप में हुई है। घायल बदमाश पर एक लाख का ईनाम घोषित था। मृतक बदमाश पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी (Wine Smugglers) के कई केस दर्ज हैं।
चलती ट्रेन से नीचे फेंका
जानकारी के मुताबिक 19/20 अगस्त की रात्रि में आरपीएफ के दो सिपाही जावेद खान और प्रमोद ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस (Barmer Guwahati Express) में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान शराब तस्करों ने दोनों आरक्षियों को पीटकर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। मौके पर ही दोनों आरक्षियों की मृत्यु हो गई थी। इस अभियोग में मोहम्मद जाहिद (Mohammad Jahid) वंचित चल रहा था और उस पर एक लाख का इनाम घोषित था।