केदारनाथ धाम में दान-चढ़ावे की धनराशि और बहुमूल्य भेंटों पर अब इस तरह होगी निगरानी

केदारनाथ धाम में शीशे का एक पारदर्शी गणना कक्ष बनाया गया है जहां सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं द्वारा दी जाने वाले दान-चढ़ावे की धनराशि एवं बहुमूल्य भेंटों पर निगरानी रखी जाएगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 July 2023, 12:48 PM IST
google-preferred

देहरादून: केदारनाथ धाम में शीशे का एक पारदर्शी गणना कक्ष बनाया गया है जहां सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं द्वारा दी जाने वाले दान-चढ़ावे की धनराशि एवं बहुमूल्य भेंटों पर निगरानी रखी जाएगी।

इस व्यवस्था की शुरूआत सोमवार को बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना के बाद की गयी ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी एवं श्रीकेदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पूजा-अर्चना में शामिल होकर गणना कक्ष की शुरुआत की।इस अवसर पर मंदिर के पुजारी भी मौजूद थे ।

मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा वित्तीय पारदर्शिता लाने के प्रयासों के तहत मंदिर में चढ़ने वाले दान-चढ़ावे के लिए शीशे का गणना कक्ष एक दानदाता के माध्यम से बनवाया गया है । इस वर्ष लगातार प्रतिकूल मौसम के चलते केदारनाथ धाम में सामग्री पहुंचाने में हुई कठिनाइयों के कारण शीश कक्ष के निर्माण में कुछ देरी हुई ।

Published : 
  • 26 July 2023, 12:48 PM IST

Advertisement
Advertisement