

रामलीला देखने गए एक ई-रिक्शा चालक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: रामलीला देखने गए एक ई-रिक्शा चालक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव निवासी दुर्गादीन ने जहानाबाद निवासी ई-रिक्शा चालक अजय पाल से रामलीला के दौरान दोस्ती कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बातचीत के दौरान जब दुर्गादीन को यह जानकारी हुई कि अजय अपनी रिक्शा की डिग्गी में दो लाख रुपए रखे हुए है, तो उसने चालक को शराब पिलाकर नशे में कर दिया।
नशे में धुत चालक को बेहोशी की हालत में छोड़कर दुर्गादीन ने डिग्गी का ताला तोड़ा और दो लाख रुपये नकद व बैंक पासबुक लेकर फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर देवमई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शशिकांत सरोज की अगुवाई में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में ही आरोपी दुर्गादीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से दो लाख रुपये (पांच-पांच सौ रुपये की चार गड्डियां) और बैंक पासबुक बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को विधिक कार्यवाही पूरी कर जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। घटना दो दिन पहले की है, जब अजय पाल रामलीला देखने गया था।