Maharajganj: जुमा और होली एक ही दिन, अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी, जानिए क्या है कोल्हुई पुलिस का प्लान

होली के त्योहार और जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कोल्हुई पुलिस ने खास प्लान बनाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2025, 7:30 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): इस बार जुमा और होली एक ही दिन पड़ रही है। होली के त्योहार और जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कोल्हुई पुलिस ने खास प्लान बनाया है। जिससे त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने अराजक तत्वों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है और उनको सख्त चेतावनी दी जा रही है। कोल्हुई पुलिस ने बताया कि अगर कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी।

पुलिस की रहेगी पैनी नजर

कोल्हुई पुलिस ने छत से रंग और पानी फेकने वालों को सावधान किया है और खासकर छोटे बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलकर समझाने की कोशिश की है कि बच्चों को ध्यान देना है कि बच्चे किसी के ऊपर रंग या कुछ और न फेक दें। जिससे किसी को कोई दिक्कत हो।

एसओ कोल्हुई का बयान

इस मामले में एसओ कोल्हुई अरविंद सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सभी धर्मगुरुओं से संपर्क किया जा रहा है। अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है, मस्जिद के आसपास के लोगों को भी समझाया जा रहा है कि जिससे होली और जुमे की नमाज को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।