बाराबंकी में सऊदी भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, जाने पूरा मामला

बाराबंकी में सऊदी भेजने के नाम पर ढाई लाख की ठगी का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2025, 7:01 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: ठेला लगाकर परिवार पाल रहे एक व्यक्ति से सऊदी अरब भेजने के नाम पर ढाई लाख रुपये ठग लिए गए। खास बात यह कि रुपये लेकर ठग खुद सऊदी अरब पहुंच गया और जब पोल खुलती दिखी तो संपर्क ही खत्म कर दिया। अब पीड़ित इधर उधर भटक रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सफदरगंज थाना क्षेत्र में कस्बा रसौली कटरा का रहने वाला मो. यूनुस अंडे की दुकान और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसने अपने बेटे मो. सूफियान और एक अन्य युवक मो. जुबेर को नौकरी दिलाने के लिए मो. रईश नामक व्यक्ति को रुपये दिए थे। रईश, जो खुद को सऊदी अरब में कार्यरत बताता रहा। रईस ने दोनों युवकों को वहाँ भेजने के लिए कुल चार लाख रुपये की मांग की थी। यूनुस ने भरोसा करके पहले एक लाख रुपये नकद दिए, फिर अप्रैल 2023 में रईश सऊदी चला गया।

यूनुस ने 1.5 लाख रुपये और दिए, जो रईश के भाई मो. आलम को सौंपे गए। इसके बाद 20 जून 2023 को यूनुस को रईश का फोन आया, जिसमें बताया गया कि 26 जून को लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट बुक हो गई है। लेकिन जब यूनुस ने वीजा और मेडिकल जांच के बारे में पूछा, तो रईश ने गुमराह करने की कोशिश की।

जब यूनुस ने एयरपोर्ट पर टिकट की पुष्टि की, तो पता चला कि टिकट रद्द करवा दिया गया है। 13 मार्च को जब यूनुस और जुबेर, रईश के घर ग्राम लालापुर, थाना देवां पहुँचे, तो वहाँ उसके भाई आलम और पत्नी अफशाना मिले। जब यूनुस ने पैसे वापस माँगे, तो आरोपियों ने धमकी दी। यूनुस की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।