गोरखपुर: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी; फर्जी वीजा और टिकट देने वाला गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

पुलिस कस्टडी में अभियुक्त
पुलिस कस्टडी में अभियुक्त


गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत चौरी चौरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने और फर्जी वीजा व एयर टिकट देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने की यह कार्रवाई

मामले का संक्षिप्त विवरण

अभियुक्त हरेन्द्र पुत्र स्व. राममिलन, निवासी बेलवाबाबु, थाना चौरी चौरा, जनपद गोरखपुर पर आरोप है कि उसने वादी से विदेश भेजने के नाम पर पैसा लिया और बदले में कूटरचित व अवैध वीजा तथा फर्जी एयर टिकट प्रदान किया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर चौरी चौरा थाने में मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: हत्या के दोषी को पर कोर्ट का बड़ा फैसला, सुनाई यह सजा

गिरफ्तारी एवं धाराएं

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त हरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ 124/25 के तहत धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 351(3), 316(2) में मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार