घर के बदले श्मशान पहुंचा परिवार, एक्सप्रेसवे पर लोगों का जमावड़ा
यूपी के औरेया में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। ये सभी कार से कानपुर जा रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
औरेया: जिले के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow Agra Expressway) पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यहां एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार जा घुसी। घटना में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद से एक्सप्रेसवे पर हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
एरवाकटरा थाना क्षेत्र की घटना
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एरवाकटरा (Erwakatra) थाना क्षेत्र के उमरेन कस्बे (Umrain Kasba) से गुजर रहा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार पीछे से जा घुसी। इस घटना में कार सवार बच्चे महिला समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: दो टैंपू की टक्कर में महिला का हाथ कटकर अलग
अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा (ASP Alok Mishra) ने जानकारी देते हुए बताया कि औरैया के थाना एरवाकटरा स्थित आगरा एक्सप्रेसवे पर पिलर नंबर 137.6 से ग्राम हरनागरपुर (Harnagarpur) के समीप एक ही परिवार के चार लोग बलेनो से कानपुर की ओर जा रहे थे। यहां उनकी कार एक खड़े ट्रक (Truck) में पीछे से जा घुसी, जिसमें चारों लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं।
सुबह से खड़ा था ट्रक
जानकारी के मुताबिक मृतक सूरजपुर (Surajpur), गाजियाबाद (Ghaziabad) में रहते है। वो कानपुर के मूल निवासी हैं और कानपुर (Kanpur) जा रहे थे। लोगों का कहना है कि ट्रक सुबह से ही खड़ा था। पुलिस इस पूरे घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला कानपुर, BSP नेता की दिनदहाड़े हुई हत्या