बुझ गया अटल सितारा, नहीं रहे वाजपेयी, पूरा देश गमगीन
देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और करिश्माई राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी चिर निद्रा में सो गये हैं। राजधानी दिल्ली के एम्स में वाजपेयी ने अंतिम सांस ली। डाइनामाइट न्यूज़ की वाजपेयी की अनंत यात्रा पर विशेष रिपोर्ट..
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अंतिम सांस ली। वाजपेयी की सेहत पिछले 24 घंटों से अति चिंताजनक थी। एम्स के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अटल बिहारी ने 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली।
Now AIIMS officially announced about the sad demise of Atal Bihari Vajpaee. #AtalBihariVaajpayee #Vajpayee #VajpayeeCritical #AIIMS @DynamiteNews_ pic.twitter.com/6EQX69EffH
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) August 16, 2018
यह भी पढ़ें: जब मौत से ठन गई थी तो क्या था अटल बिहारी वाजपेयी ने
यह भी पढ़ें |
अलविदा अटल.. स्मृति स्थल पर पंचतत्व में विलीन हुए अटल बिहारी वाजपेयी
भारत रत्न वाजपेयी की मौत की खबर से पूरे देश में गमगीन माहौल है। वाजपेयी के चहेतों में गहरा शोक है। आम और खास हर व्यक्ति.. अपने लोकप्रिय नेता के निधन पर गहरे गम में डूबा हुआ है।
यह भी पढ़ें: देखिये करिश्माई नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन की यादगार तस्वीरें
वाजपेयी एक कुशल और करिश्माई राजनेता होने के अलावा एक शानदार कवि भी रहे हैं। उन्होंने आम जीवन के उतार-चढ़ावों को अपनी रचनाओं में बखूबी उतारा है।
यह भी पढ़ें |
वाजपेयी की सेहत ज्यादा चिंताजनक: कहीं दुआ का दौर तो कहीं चहेते बहा रहे आंसू
यह भी पढ़ें: वाजपेयी की सेहत ज्यादा चिंताजनक: कहीं दुआ का दौर तो कहीं चहेते बहा रहे आंसू
यहां तक कि संसद में खास मौकों पर वह भाषण की अपेक्षा कविता के जरिये अपनी बात ज्यादा प्रभावकारी तरीके से रखते थे और समूचा विपक्ष समेत सभी सांसद उनकी कविताओं को ध्यान से सुनता था।