वाजपेयी की सेहत ज्यादा चिंताजनक: कहीं दुआ का दौर तो कहीं चहेते बहा रहे आंसू

देश के सबसे करिश्माई नेताओं में शुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति दिल्ली के एम्स में चिंताजनक बनी हुई है। वाजपेयी की नाजुक स्थिति के बाद उनके चहेते उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिये दुआ कर रहे है। उनके शुभचिंतक आंसू भी बहा रहे है। डाइनामाइट नय्ूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 August 2018, 12:36 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति दिल्ली के एम्स में काफी चिंताजनक बनी हुई है। देश भर में वाजपेयी के चाहने वालों की बड़ी संख्या है, जो उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: कवि हृदय अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में जाने कुछ बड़ी बातें

वाजपेयी की सेहत में सुधार की कामनाओं के लिये देश भर में अलग-अलग जगहों पर पूजा, हवन, यज्ञ आदि का आयोजन किया जा रहा है। लोकप्रिय नेता वाजपेयी के कई ऐसे चहेते भी हैं, जो उनकी चिंताजनक स्थिति की खबर सुनने के बाद आंसू बहाने लगे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, एम्स के बाहर समर्थकों की भीड़

यूपी की राजधानी लखनऊ के एनडी कान्वेंट पब्लिक स्कूल के छातओं और अध्यापकों ने वाजपेयी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा- गोरखपुर से गहरा लगाव रहा है अटल बिहारी वाजपेयी का 

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से जब मीडिया ने वाजपेयी की चिंताजनक हालत के बारे में बात की तो वे अपने आंसू रोक न पाये। उन्होंने कहा कि उनकी खराब सेहत से मुझे काफी दुख पहुंचा है, वे सदा मेरे मार्गदर्शक रहे।

No related posts found.