पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, एम्स के बाहर समर्थकों की भीड़

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। उन्हें AIIMS में फुल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। बीते 24 घंटे में उनकी हालत काफी बिगड़ चुकी है। डाइनामाइट न्यूज़ की एम्स से स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 16 August 2018, 9:43 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत पिछले 24 घंटे से नाजुक बनी हुई है। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें AIIMS में फुल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का हालचाल जानने के लिए नेता एम्स लगातार पहुंच रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: कवि हृदय अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में जाने कुछ बड़ी बातें

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत का हाल जानने उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम नेता एम्स पहुंचे और उनके दीर्घायु होने की कामना की। इसके अलावा तमाम नेता ट्वीट कर वाजपेयी के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की शाम वाजपेयी से मिलने के लिए एम्स पहुंचे और उनका हालचाल जाना। 

डिमेंशिया बीमारी से पीड़ित है वाजपेयी 

अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया रोग से पीड़ित है। बता दें कि डिमेंशिया किसी बीमारी का नाम नहीं है। यह एक ऐसा लक्षण है जब इंसान की याददाश्त कमजोर हो जाती है। डिमेंशिया से पीड़ित व्यक्ति के मूड में भी बार-बार बदलाव आता रहता है इसके साथ ही वे जल्दी परेशान हो जाते हैं या ज्यादातर उदास या दुखी रहने लगते हैं। इस बीमारी से पीड़ित लोगों में खाने-पीने, चलने-फिरने, कुछ सोच-विचार करने में दिक्कत होती है। 

11 जून से एम्स में हैं भर्ती

गौरतलब है कि गुर्दे (किडनी) में संक्रमण, छाती में जकड़न, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद वाजपेयी को 11 जून को दिल्ली  के एम्स में भर्ती कराया गया था। 

Published : 
  • 16 August 2018, 9:43 AM IST

Advertisement
Advertisement