सपा की बढ़ी ताकत, अखिलेश यादव ने लगाई ‘कमजोर’ भाजपा की क्लास, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ गई है। बुधवार को अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2024, 4:32 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद से यूपी की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। आज लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर पूर्व पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर और उनके समर्थकों ने पार्टी का दामन थामा। इसके साथ ही यूपी में सपा को एक और नई ताकत मिल गई है।

इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार कमजोर हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर को सपा में ज्वॉइन कराया था। पूर्व पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर और उनके सैकड़ों समर्थकों द्वारा सपा का दामन थामने के बाद अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अखिलेश य़ादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कमजोर हो गई है। इसलिए शिक्षकों की अटेंडेंट और ध्वस्तीकरण पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी शिक्षकों के अटेंडेंस को स्थगित किया है, लेकिन सरकार कभी भी इस फैसले को ला सकती है। बीजेपी में कुर्सी की लड़ाई हो रही है, लेकिन कुर्सी की इस लड़ाई में जनता परेशान है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ से निपटने के लिए सरकार ने क्या व्यवस्था की है? कहिए तो सरकार यह भी कह दे कि बाढ़ आई ही नहीं थी।

Published :