Nawaz Sharif: पढ़िये नावज शरीफ भारत के लिये क्या क्या बोल गये, दिल गदगद हो जायेगा

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने भारत और पाकिस्तान के अच्छे रिश्ते स्थापित करने को लेकर बात की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 18 October 2024, 8:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की सत्ताधारी पार्टी पीएमएल-एन के नेता नवाज शरीफ ने अब भारत के साथ रिश्तों को सुधारने की अपील कर डाली है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को अतीत को भुलाकर आगे की तरफ देखना चाहिए। अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए। नवाज शरीफ की टिप्पणी को भारत से रिश्तों को सुधारने की पहल के रूप में देखा जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बीती गुरुवार को पीएम मोदी की लाहौर की अचानक यात्रा की सराहना करते हुए नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच संबंधों में 'लंबे समय से जारी ठहराव' से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना चाहिए। नवाज शरीफ ने कहा कि हमें अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए।

बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते
आगे नवाज शरीफ ने कहा कि हमने 70 साल इसी तरह बीता दिये। हमें इसे अगले 70 सालों तक नहीं चलने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को बैठकर चर्चा करनी चाहिए कि आगे कैसे बढ़ना है। शरीफ ने कहा कि बेहतर होगा कि हम अतीत को दफना दें। दोनों देशों के बीच के अवसरों का इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों द्वारा भारत (India) पर किए गए कई हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय वार्ता न करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते।

व्यापारिक संबंधों पर जोर 
नवाद शरीफ ने कहा कि मैं रिश्तों में आई रुकावट से खुश नहीं हूं। मैं पाकिस्तान के उन लोगों की ओर से बोल सकता हूं जो भारत के लोगों के लिए सहानुभूति रखते हैं। मैं यही बात भारत के लोगों के लिए भी कहूंगा। पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट (Cricket) संबंधों को फिर से शुरू करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि अगर दोनों टीम पड़ोसी देश में किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में खेलती हैं तो वह भारत की यात्रा करना चाहेंगे। शरीफ ने दोनों पक्षों के बीच व्यापारिक संबंधों पर भी जोर दिया।

इमरान खान को क्यों ठहराया जिम्मेदार
नवाज शरीफ ने दोनों देशों के बीच खराब संबंधों के लिये इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के खिलाफ की गई कुछ टिप्पणियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे रिश्ते खराब हो गये। 

 

Published : 
  • 18 October 2024, 8:57 PM IST

Advertisement
Advertisement