

महराजगंज के पीजी कालेज में चल रही जनसभा के दौरान पूर्व सांसद की अचानक तबीयत बिगड़ने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के पीजी कालेज मैदान पर कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे और समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी।
अभी दिग्गज नेताओं द्वारा भाषण दिया ही जा रहा था कि मंच पर बैठे पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
मौके पर एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया गया है। जनसभा के बाद सभी नेता उनका हाल जानने केएमसी अस्पताल पहुंचे हैं।