पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान ने AIFF अध्यक्ष चौबे का इस्तीफा मांगा

डीएन ब्यूरो

पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने महासचिव के रूप में शाजी प्रभाकरन की बर्खास्तगी के बाद देश में फुटबॉल के प्रशासन में मौजूदा अव्यवस्था के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष कल्याण चौबे को जिम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार को उनके इस्तीफे की मांग की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

AIFF अध्यक्ष चौबे का इस्तीफा मांगा
AIFF अध्यक्ष चौबे का इस्तीफा मांगा


नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने महासचिव के रूप में शाजी प्रभाकरन की बर्खास्तगी के बाद देश में फुटबॉल के प्रशासन में मौजूदा अव्यवस्था के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे को जिम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार को उनके इस्तीफे की मांग की।

भूटिया ने मंगलवार को एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक में हिस्सा लिया जिसे सात नवंबर को प्रभाकरन की बर्खास्तगी पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था। प्रभाकरन को शुरुआत में बैठक में नहीं बुलाया गया था लेकिन वह बाद में वर्चुअल रूप से इसमें शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: सिंगापुर में भारतीय मूल के उप निदेशक ने फुटबॉल एसोसिएशन से धोखाधड़ी करने का अपराध कबूल किया

भूटिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने कार्यकारी समिति से कहा कि कल्याण चौबे और कोषाध्यक्ष किपा अजय को भी इस्तीफा देना चाहिए। सिर्फ शाजी प्रभाकरन को बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए। कार्यकारी समिति की स्वीकृति के बिना फैसले करने के लिए ये तीनों बराबर जिम्मेदार थे।’’

इस दिग्गज पूर्व फुटबॉलर ने कहा, ‘‘ये तीनों फैसले कर रहे थे और अगर शाजी को हटाया जाता है तो अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को भी हटाया जाना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों के लिए विभिन्न फुटबॉल शैलियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय फुटबॉल अव्यवस्था का सामना कर रही है, खेल में राजनीति है, प्रभार संभालने के एक साल से कुछ अधिक समय में लोग एक दूसरे के पीछे पड़े हैं, यह सही नहीं है। हांगझोउ एशियाई खेलों के साथ-साथ एशियाई कप के दौरान राष्ट्रीय टीम को अधर में छोड़ दिया गया था जहां टीम के पास ट्रेनिंग के लिए पर्याप्त समय नहीं था।’’

प्रभाकरन को ‘विश्वास के उल्लंघन’ के लिए सात नवंबर को महासचिव पद से हटाया गया था लेकिन आठ दिसंबर को दिल्ली उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने उनकी बर्खास्तगी पर रोक लगा दी थी।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 19 जनवरी को अपने नवीनतम आदेश में कहा था कि प्रभाकरन को एआईएफएफ की आपात समिति ने बर्खास्त किया था जबकि महासंघ का संविधान केवल कार्यकारी समिति को यह अधिकार देता है।

एक अन्य सूत्र ने भूटिया की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रभाकरन ने कार्यकारी समिति के सदस्यों से पूछा किया ‘विश्वास का उल्लंघन’ के दायरे में क्या आता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भूटिया ने साथ ही कहा कि उन्होंने पारदर्शिता के लिए एआईएफएफ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) या कार्यकारी समिति की बैठकों का सीधा प्रसारण करने का प्रस्ताव रखा है।

दोहा में एएफसी एशियाई कप के ग्रुप चरण से भारत के बाहर होने पर भूटिया ने कहा, ‘‘एशियाई खेल और एशिया कप भारत के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं और दोनों में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा, खिलाड़ियों या कोच के कारण नहीं बल्कि एआईएफएफ के शीर्ष अधिकारियों के कारण।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एशियाई खेलों में टीम ने हांगझोउ पहुंचने के कुछ घंटों बाद ही अपना पहला मैच खेला। एशियाई कप में टीम को ट्रेनिंग के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। ’’










संबंधित समाचार