भूसा बनाने की मशीन में फंसा पूर्व प्रधान के नौजवान लड़के का गर्दन, दर्दनाक मौत

सदर कोतवाली क्षेत्र के खेत में भूसा बना रहे पूर्व ग्राम प्रधान के नौजवान लड़के का गर्दन फंस जाने से दर्दनाक मौत हो गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 14 April 2024, 4:32 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिला प्रशासन के लाख मना करने के बावजूद लोग खेतो में भूसा बनाना नहीं कम कर रहे है। जिससे लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही है। इसके अलावा मशीन में पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे का गर्दन फंसने से दर्दनाक मौत भी हो गई।

डानामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक़ कोतवाली थानाक्षेत्र के सिसवा महादेवा निवासी पूर्व प्रधान रमेश यादव के 21 वर्षीय पुत्र अभय यादव की बरवा विद्यापति के सिवान में भूसा बनाने के दौरान कटर मशीन के पट्टे में गर्दन फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया था।

खेत मे भूसा बना रहे साथ के लोगो ने युवक की चीख-पुकार सुनकर युवक को कटर मशीन के पट्टे से छुड़ाते हुए घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। अब परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।

Published : 
  • 14 April 2024, 4:32 PM IST

Advertisement
Advertisement