International: पूर्व शिक्षा मंत्री बनेंगे लेबनान के नए प्रधानमंत्री

लेबनान के पूर्व शिक्षा मंत्री हसन दियाब ने गुरुवार को संसद में जीत हासिल कर ली और इसके साथ ही वह देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे।

Updated : 20 December 2019, 2:50 PM IST
google-preferred

बेरुत: लेबनान के पूर्व शिक्षा मंत्री हसन दियाब ने गुरुवार को संसद में जीत हासिल कर ली और इसके साथ ही वह देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे। दियाब को 128 संसद वोटो में से 69 वोट मिले है और वह जल्द ही नयी सरकार का गठन करेंगे। वह 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नजीब मिकाती की सरकार में शिक्षा मंत्री थे।

यह भी पढ़ें: 2019 जेट एयरवेज हुई बंद, पटरी पर नहीं लौटी एयर इंडिया

दियाब फिलहाल अमेरिका यूनिवर्सिटी ऑफ बेरुत में इलेक्ट्रीकल इंजीनियर और कंप्युटर विज्ञान के प्रोफेसर हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री साद हरिरी के मंत्रिमंडल के इस्तीफे के बाद से यहां राजनीतिक अस्थिरता चल रही है। (वार्ता)

Published : 
  • 20 December 2019, 2:50 PM IST

Advertisement
Advertisement