2019: जेट एयरवेज हुई बंद, पटरी पर नहीं लौटी एयर इंडिया

डीएन ब्यूरो

नागर विमानन क्षेत्र के लिए वर्ष 2019 बेहद खराब रहा। घरेलू स्तर पर जहाँ निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया, वहीं सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया का न तो विनिवेश इस साल परवान चढ़ सका और न ही वह पटरी पर लौट सकी।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


नई दिल्ली: नागर विमानन क्षेत्र के लिए वर्ष 2019 बेहद खराब रहा। घरेलू स्तर पर जहाँ निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया, वहीं सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया का न तो विनिवेश इस साल परवान चढ़ सका और न ही वह पटरी पर लौट सकी।

यह भी पढ़ें | Good News: मुंबई से देहरादून- वाराणसी के लिए उड़ान शुरू करेगी एयर इंडिया

यह भी पढ़ें: जामिया हिंसा मामला 10 लोग गिरफ्तार, कोई भी छात्र शामिल नहीं

यह भी पढ़ें | कोरोना: हांगकांग की उड़ान रद्द करेगी एयर इंडिया

वैश्विक स्तर पर इस वर्ष विमान दुर्घटनाओं की संख्या पिछले पाँच साल के औसत की तुलना में डेढ़ गुना हो गयी। दो बड़े हादसों के बाद बोइंग कंपनी के आधुनिकतम विमानों में से एक 737 मैक्स की उड़ान पर पहले विभिन्न देशों के नियामकों और बाद में स्वयं कंपनी ने प्रतिबंध लगा दिया। (वार्ता)










संबंधित समाचार