कांग्रेस के पूर्व सांसद ध्रुव नारायण का निधन, मोदी लहर में भी मिली थी चुनावी जीत, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व सासंद आर ध्रुवनारायण का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 61 साल के थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व सासंद आर ध्रुवनारायण
पूर्व सासंद आर ध्रुवनारायण


मैसुरु (कर्नाटक): कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व सासंद आर ध्रुवनारायण का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 61 साल के थे।

उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं पाये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रंगास्वामी ध्रुवनारायण ने दो बार 2009 और 2014 में चामराजनगर निर्वाचन क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया था। वह ऐसे नेता थे जो 2014 में नरेंद्र मोदी लहर के बाद भी विजयी हुए थे, लेकिन 2019 में वह लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाये थे।

वह दो बार 2004 और 2008 में कर्नाटक विधानसभा के सदस्य भी रहे थे। छात्र जीवन में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले ध्रुवनारायण 1983 में कांग्रेस में शामिल हुए और 1984 में ‘एग्रीकल्चर कॉजेल’ में छात्रसंघ के नेता बने।

उन्होंने 1999 में पहली बार सांथेमरहल्ली से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गये थे। उन्होंने 2004 में फिर अपनी किस्मत आजमाई और वह कर्नाटक विधानसभा पहुंच गये।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ध्रुवनारायण के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आर. ध्रुवनारायण के निधन से बहुत दुखी हूं। वह न केवल एक जमीनी नेता, बल्कि बेहतर इंसान भी थे। उनका निधन न केवल कांग्रेस के लिए, बल्कि मेरे लिए भी बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है।’’

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘पूर्व सांसद श्री आर ध्रुवनारायण के निधन से दुखी हूं। परिश्रमी नेता ध्रुवनारायण सामाजिक न्याय के पैरोकार थे, जो एनएसयूआई और युवा कांग्रेस से उठकर ऊपर पहुंचे। उनका निधन पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है।’’

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘‘ध्रुवनारायण का निधन दुखद है। उनकी आत्मा को शांति मिले और ईश्वर उनके समर्थकों एवं परिवार को यह दुख सहने की क्षमता दे।’’

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार समेत कई नेताओं ने ध्रुवनारायण के निधन पर शोक प्रकट किया है।










संबंधित समाचार