वन माफिया कानून को दिखा रहे ठेंगा, सागौन के पेड़ों की बेखौफ हो रही अवैध कटान, चुप्पी साधे जिम्मेदार

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लाक अंतर्गत कवलपुर ग्राम सभा के समीप गौरीजोत में अवैध रूप से सागौन के पेड़ों की कटान का मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अवैध कटान
अवैध कटान


बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लाक क्षेत्र के कवलपुर ग्राम सभा के समीप गौरीजोत में अवैध रूप से सागौन के पेड़ों की कटान जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय वन विभाग के जिम्मेदारों से सांठगांठ कर कुछ पेड़ों का परमिट बनवाकर उसी की आड़ में भारी संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं।

इसका किसी भी जिम्मेदार द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इस खेल में स्थानीय वनरक्षक व वनकर्मियों की संलिप्तता देखी जा सकती है। यह खेल कई दिनों तक बेखौफ चलता है।

लकड़ी माफिया इसे बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं। इस पूरे मामले को लेकर जब डीएफओ, गोरखपुर से बात की गई तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने की बात बोलकर पल्ला झाड़ लिया।

दो-दिन बीत गया अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बात का अंदाजा इसी तरह से लगाया जा सकता है कि मंडल के इतने बड़े अधिकारी जब हरकत में नही आ रहें हैं तो स्थानीय अधिकारियों का क्या हाल होगा। इनसे आम लोगों की क्या उम्मीद बन पायेगी।

कब तक लकड़ी माफियाओं पर नकेल कसी जा सकेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।










संबंधित समाचार