दिल्ली में प्रदूषण की वजह से छाई रही धुंध

दिल्ली में सोमवार सुबह प्रदूषण के कारण धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 November 2019, 10:23 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार सुबह प्रदूषण के कारण धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम के औसत से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।  मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में पहुंची
अधिकारियों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया कि सुबह आसमान साफ रहेगा और दिन में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। (भाषा)