Flower Holi: रंगोत्सव होली का भव्य आगाज, स्कूली छात्रों ने खेली फूलों की होली

डीएन ब्यूरो

होली का भव्य त्योहार बस कुछ दिन दूर है। परंतु देश ने है जहा होली की धूम देखने को मिल रही है। वहीं कुछ छात्रों ने स्कूल में फूलों के साथ होली खेली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छात्रों ने खेली फूलों की होली
छात्रों ने खेली फूलों की होली


वडोदरा: होली का त्योहार आने वाला है परंतु कई जगहों पर लोगों ने होली मानना शुरू कर दिया है। गुजरात के वडोदरा में कुछ स्कूली छात्रों ने होली का त्योहार ढेरों फूलों के साथ मनाया है। छात्रों द्वारा होली खेलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। 

यह भी पढ़े: चित्रगुप्त मंदिर परिसर में पहली बार हुआ होली का भव्य आयोजन, रंग उत्सव में उड़े अबीर गुलाल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक छात्रों द्वारा स्कूल में खेली गई होली का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पौराणिक कथाओं के माध्यम से ऐसा माना जाता है कि भगवान् कृष्ण श्री राधारानी के साथ फूलों की होली खेली थी। तब से उनके सभी भक्त राधाकृष्ण को याद कर के फूलो की होली खेलते हैं। 

वडोदरा के स्कूल के छात्रों का फूलों के साथ होला खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोगों द्वारा देखा गया है। लोग अलग अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

वीडियो में स्कूली बच्चों को फूल से होली खेलते हुए देखा जा सकता है। फूलों की होली के लिए स्कूल में 500 किलों फूल मंगवाएं गए थे।
 










संबंधित समाचार