ठाणे में सड़क दुर्घटना में पांच वाहन क्षतिग्रस्त, कोई घायल नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में घोडबंदर रोड पर एक दुर्घटना में पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 December 2023, 11:46 AM IST
google-preferred

ठाणे (महाराष्ट्र):  महाराष्ट्र के ठाणे शहर में घोडबंदर रोड पर एक दुर्घटना में पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को एक व्यस्त सड़क पर आनंद सिग्नल के समीप हुई दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि दुर्घटना में दो ट्रक, एक कार, एक ऑटोरिक्शा और एक दुपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि दुर्घटना कैसे हुई। कासारवडवली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

No related posts found.