होमगार्ड ड्यूटी घोटाला मामले में पांच अधिकारी गिरफ्तार, दी जाएगी सख्त सजा

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध नगर जिले में होमगार्डों की ड्यूटी लगाने के मामले में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के संबंध में नोएडा पुलिस की अपराध शाखा ने होमगार्ड विभाग के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



नोएडाः गौतमबुद्धनगर में होमगार्ड विभाग में कागजात जलाए जाने के बाद मामले की जांच के लिए गुजरात फोरेंसिक विभाग की टीम पहुंच रही है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए आईजी प्रवीण कुमार ने बताया की मस्टररोल, धोखाधड़ी को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें: पीएफ घोटाले को लेकर बिजली कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन प्रदर्शन जारी, ऊर्जा मंत्री के घर का करेंगे घेराव 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोंटू कुमार अवैतनिक प्लाटून कमान्डर, शैलेंद्र कुमार अवैतनिक प्लाटून कमांडर, सत्यवीर, अवैतनिक प्लाटून कंमाडर,सतीश चन्द्र सहायक जिला कमांडेंट, राम नारायण चौरसिया, सहायक जिला कमांडेंट हैं। ये भी कहा की इस मामले में सभी आरोपियों को कठोर सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी के आदेशों की सरेआम उड़ रही धज्जियां, पाबंदी के बाद भी जमकर हो रही आतिशबाजी

बता दें कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में होमगार्ड की ड्यूटी लगाने में अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला हुआ है। इस मामले में 13 नवंबर को सूरजपुर थाने में होमगार्ड विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच करते समय मंगलवार को जरूरी सबूतों और कागजों को जला दिया गया था। 










संबंधित समाचार