हिंदी
गिरफ्तारी के बाद विधायक अमनमणि त्रिपाठी का पहला वीडियो डाइनामाइट न्यूज़ पर सामने आया है। इस समय बिजनौर की स्पेशल कोर्ट में उनकी पेशी हो रही है। इसके बाद उनके जमानत को लेकर तस्वीर साफ होगी। पूरी खबर..
बिजनौर: गिरफ्तारी के बाद विधायक अमनमणि त्रिपाठी का पहला वीडियो डाइनामाइट न्यूज़ पर सामने आया है। इस समय बिजनौर की स्पेशल कोर्ट में उनकी पेशी हो रही है। इसके बाद उनके जमानत को लेकर तस्वीर साफ होगी।
डाइनामाइट न्यूज़ के बिजनौर संवाददाता के मुताबिक रात भर अमन को नींद नहीं आय़ी और वे करवटें बदलते रहे। पेट में गैस होने की शिकायत पर उन्होंने जेल कर्मियों से दवा मांगी, जिसे उन्हें उपलब्ध कराया गया।
कोतवाल संजय शर्मा ने बताया कि विधायक सहित सभी सात लोगों के साथ सामान्य व्यवहार किया गया, कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं दी गयी है और सभी को हवालात में ही रखा गया है।
मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के बाद विधायक और उनके साथियों को क्वारंटाइन कर उनकी जांच की जायेगी ताकि पता चल सके कि कहीं इन्हें कोरोना का कोई संक्रमण तो नहीं है।
No related posts found.