पहली प्रीमियर फुटबाल लीग की ऐतिहासिक शुरुआत 15 जुलाई को, जानिये इसकी खास बातें

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के फुटबाल प्रेमियों और प्रमुख क्लब अधिकारियों के लिए 15 जुलाई से आयोजित की जा रही प्रीमियर फुटबाल लीग एक नए तरह का अनुभव और रोमांचक साबित होने जा रही है जिसमें 11टॉप टीमें भाग लेंगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में होगी प्रीमियर फुटबाल लीग (फाइल फोटो )
दिल्ली में होगी प्रीमियर फुटबाल लीग (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: दिल्ली के फुटबाल प्रेमियों और प्रमुख क्लब अधिकारियों के लिए 15 जुलाई से आयोजित की जा रही प्रीमियर फुटबाल लीग एक नए तरह का अनुभव और रोमांचक साबित होने जा रही है, जिसमें 11टॉप टीमें भाग लेंगी। इस ऐतिहासिक लीग का उद्घाटन मैच अम्बेडकर स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें राउंड रोबिन आधार पर कुल 110 मैच खेले जाएंगे।

प्रत्येक टीम एक दूसरे से दो बार सामना करेगी। दिल्ली प्रीमियर लीग की कुल इनामी राशि सात लाख है जिसमें विजेता टीम को साढ़े तीन लाख रूपए मिलेंगे। कुछ मुकाबले नेहरू स्टेडियम पर भी खेले जाने हैं।

दिल्ली साकर एसोसिएशन के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने सोमवार रात को अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली एफसी, हिन्दुस्तान एफसी, रॉयल रेंजर्स, फ्रेंड्स यूनाइटेड, गढ़वाल एफसी, तरुण संघ, रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब, सुदेवा एफसी, उत्तराखंड एफसी, इंडियन एयर फ़ोर्स और वाटिका एफसी पहली लीग का आकर्षण रहेंगी।

इस अवसर पर शाजी ने कहा कि वाटिका फुटबाल क्लब को बिडिंग के आधार पर सीधा प्रवेश मिला है। उन्हें उम्मीद है कि वाटिका को शामिल किए जाने से न सिर्फ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी अपितु फुटबाल प्रेमियों को बेहतर खेल देखने को मिलेगा| क्योंकि पुरस्कार राशि बड़ी है और श्रेष्ठ टीमें भाग ले रही हैं इसलिए फुटबाल की क्वालिटी भी बेहतर होगी। (वार्ता) 










संबंधित समाचार