Firing in Jaunpur: जौनपुर में कई राउंड फायरिंग से हड़कंप; दो लोग घायल, गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बड़ी खबर है। यहां महिला ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि द्वारा फायरिंग की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बड़ी खबर है। यहां महिला ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि द्वारा फायरिंग की गई। गोलीबारी की इस घटना में दो लोग घायल हो गये। दबंग द्वारा सरेआम की गई फायरिंग की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रविवार शाम को लगभग 5 बजे जफराबाद क्षेत्र के बशीरपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब के ठेके के पुराने विवाद को लेकर रामहित निषाद ने कई राउंड फायरिंग की। रामहित निषाद की पत्नी पूनम निषाद गांव की प्रधान है।
जौनपुर में फायरिंग की घटना से हड़कंप
महिला प्रधान के प्रतिनिधि ने दो लोगों पर चलायी गोली
फायरिंग में मनीष गौतम और सूरज गौतम घायल
ग्राम प्रधान को पूछताछ के लिये साथ ले गई पुलिस
शराब के ठेके के विवाद को लेकर चलाई गई गोली
फायरिंग से क्षेत्र में दहशत, जांच में जुटी पुलिस… pic.twitter.com/jkYffHnGtuयह भी पढ़ें | फतेहपुर: जहानाबाद में अवैध शराब माफिया का आतंक, लोगों में भय और आक्रोश
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 2, 2025
जानकारी के मुताबिक फायरिंग की इस घटना में मनीष गौतम और सूरज गौतम घायल हो गये हैं। जिनकों इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया है और पूछताछ के लिये थाने लेकर गई है।
घटना में घायल मनीष गौतम की मां गीता देवी ने कहा कि आरोपी दबंग किस्म का है और आये दिन उनके बेटे को परेशान करने के साथ क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम करता है। गीता देवी का आरोप है कि रामहित ने उनके बेटे पर तीन राउंड गोली चलायी।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: फतेहपुर में तीन पुलिसकर्मियों पर ईंट से हमला, जानिये पूरी घटना
स्थानीय लोगो का आरोप है कि रामहित निषाद ने दलितों के ऊपर गोली चलाते हुए क्षेत्र में दहशत फैलायी। रामहित पर करीब आठ राउंड गोली चलाने का आरोप है।
घटना की गंभीरता देखते हुए सीओ सिटी सहित दो थाने की फोर्स गांव में लगा दी गई है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।