Firebreak In Andaman: रंगत बाजार में लगी भीषण आग, करीब 50 दुकानें खाक

डीएन ब्यूरो

मध्य अंडमान के रंगत बाजार में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई जिससे लगभग 50 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रंगत बाजार में लगी भीषण आग
रंगत बाजार में लगी भीषण आग


पोर्ट ब्लेयर: मध्य अंडमान के रंगत बाजार में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई जिससे लगभग 50 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रंगत के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी राहुल नायर ने कहा, 'हमें आग लगने के बारे में देर रात एक बज कर करीब 15 मिनट पर फोन आया। हम तुरंत पांच दमकल गाड़ियों के साथ वहां पहुंचे, लेकिन बाजार में लकड़ी की संरचनाओं के कारण आग तेजी से फैल गई।'

यह भी पढ़ें: कलकत्ता हाई कोर्ट ने अंडमान के उपराज्यपाल पर जुर्माना लगाया

यह भी पढ़ें | Firebreak In Himachal: चंबा में आग से तीन मंजिला मकान राख, आठ लाख का नुकसान

उन्होंने कहा, 'आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। मैं दुकानदारों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।'

मध्य अंडमान जिले के मुख्य बाज़ारों में से एक रंगत बाजार 70 वर्ष से अधिक पुराना है।

यह भी पढ़ें: कारखाने में आग लगने से दो लोगों की दम घुटने से मौत

यह भी पढ़ें | Firebreak In Himachal : शिमला के जुब्बल इलाके में लगी भीषण आग, सात मकान जलकर खाक

सुबह दुकानदार अपनी दुकानों से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त सामान बाहर निकालते दिखे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 'कोलकाता क्लॉथ स्टोर' के मालिक लिटन पॉल ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'मैं इस घटना से पूरी तरह से टूट गया हूं क्योंकि मुझे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हम घटना की समुचित जांच की मांग करते हैं ताकि आग के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।'

एक अन्य व्यापारी ने आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों ने स्थिति का फायदा उठाया और दुकान से सामान चुरा लिया।










संबंधित समाचार