Firebreak In Maharashtra: कारखाने में आग लगने से दो लोगों की दम घुटने से मौत

महाराष्ट्र में पुणे शहर के पास दो कारखानों में सोमवार देर रात को आग लग गई। घटना में एक कारखाने के अंदर सो रहे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2024, 12:38 PM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे शहर के पास दो कारखानों में सोमवार देर रात को आग लग गई। घटना में एक कारखाने के अंदर सो रहे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (PCMC) क्षेत्र के अंतर्गत चिंचवड़ इलाके के वाल्हेकर वाडी में देर रात दो बजकर 25 मिनट पर हुई।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सीएम बनें कार सेवक, जानिए पूरा अपडेट

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आग आस पास स्थित दो कारखानों में लगी। एक इकाई में एल्यूमीनियम का दरवाजा बनाने का काम होता था, जबकि दूसरी में सामान पैकेजिंग का काम होता था।’’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में जूता निर्माण फैक्टरी में आग लगी, मौके पर पहुंची 26 दमकल गाड़ियां

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया, ‘‘आग ने दोनों इकाइयों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एल्युमिनियम का दरवाजा बनाने वाली कार्यशाला के अंदर सो रहे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। शव बाद में बरामद किए गए।’’

इसके अलावा इन इकाइयों में रखी सामग्री, एक एयर कंप्रेसर और एक कार आग में जलकर खाक हो गई।

अधिकारी ने बताया कि आस पास की इमारतों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया और आग पर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।