दिल्ली में जूता निर्माण फैक्टरी में आग लगी, मौके पर पहुंची 26 दमकल गाड़ियां
पश्चिमी दिल्ली में लॉरेंस रोड पर स्थित जूता निर्माण फैक्टरी में मंगलवार सुबह आग लग गई।
![घटनास्थल की तस्वीर](https://static.dynamitenews.com/images/2020/01/14/shoe-manufacturing-factory-caught-fire-in-delhi/5e1d658059be0.jpeg)
नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में लॉरेंस रोड पर स्थित जूता निर्माण फैक्टरी में मंगलवार सुबह आग लग गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में रबर फैक्ट्री में आग, तीन लोगों की मौत
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के विवेक विहार में 14 कारें जलकर खाक, आग पर पाया गया काबू
दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
दिल्ली: लॉरेंस रोड इलाके में फुटवेयर की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया pic.twitter.com/r2kQcxu06A
यह भी पढ़ें | आईटीओ के निकट एक कार्यालय में आग लगी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2020
दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर मिली और दमकल की 26 गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। (भाषा)