दिल्ली में रबर फैक्ट्री में आग, तीन लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित रबर और प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने के कारण रविवार सुबह तीन लोगों की मौत हो गई।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित रबर और प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने के कारण रविवार सुबह तीन लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक एम. एस. पार्क में आग लगने की सूचना मिली थी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में जूता निर्माण फैक्टरी में आग लगी, मौके पर पहुंची 26 दमकल गाड़ियां
#UPDATE Fire in rubber factory in Delhi's Jhilmil area: Fire Department issues clarification, says, "Death toll is 3 and not 5." (Original tweet will be deleted) https://t.co/XR0SNK0OBX
यह भी पढ़ें | दिल्ली के विवेक विहार में 14 कारें जलकर खाक, आग पर पाया गया काबू
— ANI (@ANI) July 13, 2019
इसके बाद दमकल की 30 गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंची। फैक्ट्री से तीन शव अस्पताल भेजे गए हैं।” अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं। (वार्ता)