लंदन तक पहुंची मणिपुर की आग, महिलाओं ने निकाला मौन जुलूस, पढ़ें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

मणिपुर में हिंसा के खिलाफ विरोध जताने के लिए ब्रिटेन स्थित भारतीय मूल के एक महिला समूह ने लंदन में प्रदर्शन करते हुए मौन जुलूस निकाला। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

महिलाओं ने निकाला मौन जुलूस
महिलाओं ने निकाला मौन जुलूस


लंदन: मणिपुर में हिंसा के खिलाफ विरोध जताने के लिए ब्रिटेन स्थित भारतीय मूल के एक महिला समूह ने लंदन में प्रदर्शन करते हुए मौन जुलूस निकाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, द वूमन ऑफ नॉर्थ ईस्ट इंडिया सपोर्ट नेटवर्क (डब्ल्यूएनईएसएन) संगठन से जुड़े पुरुषों और महिलाओं ने यहां भारतीय उच्चायोग के समक्ष मौन प्रदर्शन किया। चेहरे पर मास्क लगाए प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थी।

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बुधवार शाम को पार्लियामेंट स्क्वायर से जुलूस निकाला जो संसद भवन परिसर के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष खत्म हुआ।

डब्ल्यूएनईएसएन ने एक बयान में कहा,'' हमने मणिपुर में दो कुकी आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ अपना दर्द और क्षोभ व्यक्त करने और पीड़िताओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए जुलूस निकाला।

इस समूह को समुदाय आधारित महिलाओं की सहायता के नेटवर्क के तौर पर वर्ष 2020 में महामारी के दौरान स्थापित किया गया था।










संबंधित समाचार