Maharajganj News: लक्ष्मीपुर के सिवान में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

तेज चल रहे हवाओं के झोंको से आग की घटनाओ में लगातार वृद्धि हो रही है। आज लक्ष्मीपुर के सिवान मे आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

लक्ष्मीपुर के सिवान में लगी आग
लक्ष्मीपुर के सिवान में लगी आग


लक्ष्मीपुर (महराजगंज) लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गाँव के सिवान में अज्ञात कारणों से रविवार की दोपहर आग लग गई है। हवा के झोंको के बीच मिनटो में आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों की माने तो भूसा वाली मशीन से निकली चिंगारी से आग लगी हैं। हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर के पिपरा सोहट गाँव के  सिवान मे रविवार की दोपहर आग लग गई। जिससे कई लोगों की खड़ी फ़सल जलकर खाक हो गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

गाँव के प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि दोपहर में भूसा वाली मशीन से गाँव के  सिवान मे आग लग गई। जिससे कुछ डंठल समेत तीन-चार ग्रामीणों का गेहूँ की खड़ी फ़सल जल गया है।

आग अभी विकराल रूप लेता इससे पहले ग्रामीणों के प्रयास से ट्रैक्टर से अगल बगल के खेतों को जोतकर आग को कमजोर कर दिया गया जिससे आग फैल नहीं पाया और काबू पाया गया है।

यह भी पढ़ें | VIDEO: महराजगंज के सिंचाई विभाग के डाक बंगला परिसर में लगी आग, मचा हड़कंप, धूं-धूं जली चीजें










संबंधित समाचार