

देश की राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर में शनिवार रात को एक फर्नीचर गोदाम में आग लगने से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर (Kirti Nagar) इलाके में शनिवार रात को एक फर्नीचर गोदाम (Furniture Warehouse) में भीषण आग (Fire Broke Out) लग गई, जिससे दम घुटने से 2 लोगों की मौत (Dead) हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा दिल्ली (New Delhi) के कीर्ति नगर इलाके का है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कीर्ति नगर में बड़ी फर्नीचर मार्केट है। यहां लड़की के कई गोदाम हैं। शनिवार रात को फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। इस दौरान दो लोग लोग कमरे के अंदर सो रहे थे और आग लगने के बाद समय पर बाहर नहीं निकल पाए, जिससे उनका दम घुट गया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है। आग कैसे लगी ? आग लगने के बाद कमरे में सो रहे लोग बाहर क्यों नहीं निकल पाए? पुलिस इसका पता लगा रही है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/