बाराबंकी में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग, कई बीघा फसल जलकर राख

बाराबंकी जनपद के सिरौली गौसपुर तहसील में सोमवार को दोपहर के समय गेहूं के खेतों में भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 April 2025, 5:14 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: सिरौली गौसपुर तहसील के ग्राम खुर्द मऊ मीठेपुर में सोमवार को दोपहर के समय गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने के कारण कई खेत इसकी चपेट में आ गए। गेहूं के खेतों में आग लगने से 6 बीघा फसल जलकर राख हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।

बदोसराय के कोतवाल संतोष कुमार फायर ब्रिगेड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

इस घटना में खुर्द मऊ के किसान मोहम्मद सिद्दीक, मोहम्मद अजीज, मोहम्मद जहीर, मोहम्मद वैश और मोहम्मद कुद्दूस, अफजाल की फसलें जल गईं। मीठेपुर में रामप्यारी, मनोहर और महावीर समेत कई किसानों की करीब 6 बीघा पकी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

क्षेत्र में लगातार हो रही आग की घटनाओं से किसान दहशत में हैं।

तहसीलदार शरद सिंह के निर्देश पर लेखपाल शुभेन्द्र अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। तहसीलदार ने पीड़ित किसानों को जल्द उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

Published : 
  • 7 April 2025, 5:14 PM IST