

फतेहपुर जिले में भीषण गर्मी के बीच आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले में भीषण गर्मी के चलते आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। धाता थाना क्षेत्र के पल्लव गांव में खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने से करीब एक लाख रुपये का नुकसान हो गया। झोपड़ी में रखा भूसा, अनाज, पाइप, पंखा व अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सत्यजीत सिंह उर्फ आल्हा बाबा ने अपने खेत में ट्यूबवेल के पास झोपड़ी बना रखी थी, जहां वह अनाज, उपकरण व अपनी भैंस रखते थे। झोपड़ी के पास खड़े महुआ के पेड़ से गिरे सूखे पत्तों में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जो देखते ही देखते झोपड़ी तक पहुंच गई।
स्थानीय लोगों की सजगता के चलते भैंस को तो समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन झोपड़ी में रखा भूसा, प्लास्टिक का पाइप, साइकिल, पंखा, सरसों व चना आदि सारा सामान आग की चपेट में आकर जल गया।घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सत्यजीत सिंह ने बताया कि यदि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो आग आसपास की फसलों और खेतों तक फैल सकती थी।