फरेंदा में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के फरेंदा कस्बे में एक कॉस्मेटिक की दुकान में भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग
कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग


महराजगंज: फरेंदा कस्बे के वार्ड नंबर 18 लोहिया मार्केट में बीती देर रात करीब 1 बजे एक कॉस्मेटिक दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के समय घर के दूसरी मंजिल पर परिवार के लोग सो रहे थे। परिवार के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज की आगजनी पर बड़ा खुलासा, एक युवक की मौत, घर में हो रहा था ये काम

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम व फरेंदा प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार पाठक अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

फायर सर्विस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का अभियान शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था।

यह भी पढ़ें | फरेंदा में फिर दिखा आग का तांडव, खेत में खड़ी गेहूं की फसल राख, भारी अफरातफरी

कॉस्मेटिक की दुकान अब्दुल अजीज चलाते थे। उनका परिवार दुकान के ऊपरी मंजिल पर ही रहता है।

घटना से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन व्यापारी को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।










संबंधित समाचार