बृजमनगंज के इस गांव में चारों ओर धुआं ही धुआं, कई एकड़ फसल जलकर राख

बृजमनगंज के सिवान में अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2025, 4:29 PM IST
google-preferred

महराजगंज: शनिवार को बृजमनगंज क्षेत्र के बंजरहा सोनबरसा गांव के सीवान में अचानक लगी भीषण आग से कई एकड़ खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि भूसा काटने वाली मशीनों से निकली चिंगारी के कारण यह हादसा हुआ।

ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पाया

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के खेतों में भी फैल गईं। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान न तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

किसानों में शोक

आगजनी की इस घटना से कई किसानों की साल भर की मेहनत चंद मिनटों में राख हो गई। जिन किसानों की गेहूं की फसल अब तक नहीं कट पाई थी, वे अब तुरंत कटाई में जुट गए हैं, ताकि किसी भी संभावित हादसे से बचा जा सके।

पराली काटने वाली मशीनों पर रोक लगाने की मांग

स्थानीय किसानों ने मांग की है कि प्रशासन को फसल पूरी तरह कटने तक खेतों में चल रही पराली काटने वाली मशीनों पर रोक लगानी चाहिए। पिछले कुछ समय से ये मशीनें आग लगने का मुख्य कारण बनी हुई हैं। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा नुकसान होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

जांच और मुआवजे की मांग उठाई 

प्रभावित किसानों ने प्रशासन से घटना की जांच कर मुआवजा दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, तो जिम्मेदार अधिकारी नदारद रहते हैं। अगर समय रहते मदद मिल जाती तो शायद नुकसान को रोका जा सकता था।

Published :